Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ के दोनों तटबंधों पर बनेगा ग्रीन कॉरीडोर

लखनऊ 20 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दोनों तटबंधों पर ग्रीन कॉरीडोर बनाया जायेगा ।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज ग्रीन काॅरीडोर बनाये जाने सम्बन्धी परियोजना की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
श्री तिवारी ने परियोजना के वित्त पोषण पर अपर मुख्य सचिव सिंचाई, अपर मुख्य सचिव नगर विकास, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग व प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन से विचार-विमर्श कर निर्देश दिये कि परियोजना हेतु आवास विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करें तथा परियोजना के सन्निकट विभिन्न विभागों की शासकीय भूमियों को सम्बद्ध करते हुए निजी सहभागिता के आधार पर परियोजना का वित्त पोषण किये जाने की आवश्यकता को देखते हुए डीपीआर तैयार कराएं।
उन्होंने इस वर्ष के अन्त तक कार्य प्रारंभ कराये जाने हेतु सभी विभागों से समन्वय करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रथम चरण में आई0आई0एम0 रोड से शहीद पथ के मध्य मिसिंग लेन को पूर्ण करते हुए 04 लेन सड़क निर्माण की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए कहा गया कि इससे शहर की यातायात समस्या में अपेक्षित सुधार होगा । दूसरे चरण में शहीद पथ से किसान पथ के मध्य ग्रीन काॅरीडोर बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है ।
विनोद
वार्ता
More News
image