Friday, Apr 19 2024 | Time 05:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मणिपाल टेक्नाॅलजीज उत्तर प्रदेश के गांवों में शुरू करेगी बैंकिंग सेवाएं

मणिपाल टेक्नाॅलजीज उत्तर प्रदेश के गांवों में शुरू करेगी बैंकिंग सेवाएं

लखनऊ 21 फरवरी (वार्ता) मणिपाल टेक्नाॅलजीज लिमिटेड (एमटीएल) को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) की ओर से राज्य में स्व सहायता समूहों की 8,000 महिलाओं को बैंकिंग संवाददाता (बीसी) सखी के रूप में प्रशिक्षित करने और काम के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, “एमटीएल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये।” यह परियोजना, यूपीएसआरएलएम के राज्य के सभी 75 जिलों में बीसी सखियों या बैंकिंग एजेंटों के रूप में 58,000 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित और काम के लिए तैयार करने के मिशन का हिस्सा है।

‘ग्रामीण भारत में बैंकिंग सेवाएं घर के द्वार पर’ की इस परियोजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के गांवों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है। इससे इन ग्रामीण महिला स्व सहायता समूहों की घरेलू आय में वृद्धि होगी और उन्हें डिजिटल वित्तीय प्रौद्योगिकियों में शिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर, एमटीएल के उपाध्यक्ष राजेश शेट ने कहा, “हमारा सुरक्षित और आसानी से उपयोग हो सकने वाला प्रौद्योगिकी समाधान अब उत्तर प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ एक बड़े समाज के लिए अपने उद्यमी कौशल का प्रदर्शन करने में मदद करेगा।”

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) पहल के तहत, प्रत्येक बीसी सखी को पहले छह महीनों के लिए 24,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। उनके गांव में निर्बाध बैंकिंग सेवाएं देने के लिए उन्हें एकीकृत पीओएस डिवाइस, कैश बॉक्स, नकली-मुद्रा डिटेक्टर डिवाइस आदि के साथ विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन सखियों को वर्तमान महामारी के दौरान सुरक्षा एवं स्वच्छता बनाए रखने और ग्राहक प्रमाणीकरण के लिए एक संपर्क रहित आईरिस स्कैनर भी प्रदान किया जाएगा।

एनआरएलएम की ओर से यह पहल ग्राम पंचायत में बैंकिंग और अन्य डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, ताकि ग्रामीणों को बुनियादी बैंकिंग और भुगतान सेवाओं तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता न हो।

संजय, यामिनी

वार्ता

More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image