Friday, Mar 29 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बीएचयू विद्यार्थियों का धरना-प्रर्दशन जारी, बंद रहा मुख्य द्वार

वाराणसी, 23 फरवरी (वार्ता) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार को भी यहां विभिन्न कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा तथा लंका स्थित सिंह द्वार से आम लोगों की आवाजाही बाधित रही।
विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी कक्षाएं पुन: शुरू नहीं की जाएंगी, तब तक उनका धरना-प्रर्दशन जारी रहेगा। उनकी मांग है कि अंतिम वर्ष के साथ-साथ उनकी कक्षाएं भी शुरू की जाये।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ‘ऑन-ऑफ लाइन’ कक्षाएं सोमवार से शुरू कर दी गईं, लेकिन प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं उस तरह से शुरू नहीं की गई हैं। प्रदर्शनकारी कई छात्रों का कहना है कि वाराणसी समेत देश के अधिकांश स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय पुन: खोल दिये गये हैं, लेकिन यहां उनकी कक्षाएं शुरू नहीं की जा रही हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित है तथा वे बेहद तनाव में हैं। ऐसे में प्रशासन को तत्काल कक्षाएं बहाल करनी चाहिए।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं कोविड से संबंधित सरकार के दिशानिर्देशों एवं एहतियाती उपायों का पालन करते हुए ही आयोजित की जाएंगी।
ग़ौरतलब है कि करीब 11 माह गत 17 फरवरी से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास पुन: खोल दिये गये थे जबकि सोमवार यानी 22 फरवरी से उनकी ऑन-ऑफ लाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई। उससे पहले कोरोना महामारी के कारण कक्षाएं बंद करनी पड़ी थीं।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image