Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ओवरलोडिंग के खिलाफ जालौन जिलाधिकारी उतरीं सड़क पर

जालौन 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जालौन प्रशसन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ बेहद कड़ा रूख अपनाया और इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अगुवाई में शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में आटा टोल से एट टोल तक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में दो गाड़ियां ओवरलोडेड पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा दोनो को सीज किया गया। परिवहन विभाग ने 68000 रूपये का जुर्माना तथा खनिज विभाग द्वारा रायल्टी से पांच गुना ज्यादा जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सघन चैकिंग अभियान निरन्तर चलाया जाये जिससे जनपद में ओवर लोडिंग न हो।
इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ किया कि यदि किसी क्षेत्रों में ओवर लोडिंग की शिकायत पायी जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, खनन अधिकारी राज बहादुर सिंह, एआरटीओ मनोज सिंह आदि लोग टीम मौजूद रहे ।
सं सोनिया
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image