Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर मध्य रेलवे जल्द बढ़ायेगा ट्रेनो की संख्या

मथुरा 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 80 प्रतिशत गाड़ियों का संचालन कर रहा है जिसमें जल्द ही बढ़ोत्तरी की जायेगी।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि उनके जोन मेे 72 से 80 प्रतिशत गाड़ियों का संचालन हो रहा है । कोविड -19 के कारण गाड़ियों की संख्या कम कर दी गयी थी मगर जल्द ही कुछ और गाड़ियों का संचालन होने से संचालन प्रतिशत में बढोत्तरी हो जायेगी। मथुरा अलवर के बीच चलने वाली गाड़ियों का प्रतिशत लगभग 91 है।
उन्होंने बताया कि आज उन्होंने मथुरा अलवर के बीच और मथुरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा और पाया की वे काफी बेहतर हैं। जहां तक कमियों को सवाल है कुछ स्थानों पर कमियां भी मिली हैं पर उन्हें शीघ्र ही बेहतर करने को कहा गया है, साथ ही इस संबंध में कुछ सुझाव भी दिए गए हैं।
मथुरा जंक्शन स्टेशन पर बंदरों की समस्या के संबंध में त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए एक ठोस योजना बनाई जाएगी तथा यात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने मथुरा जंक्शन स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर की सड़क को ठीक कराने एवं प्रकाश की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने मथुरा जंक्शन स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर मंथर गति से निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिये और इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए संकेतक लगवाने के भी निर्देश दिए।
उहोने कहा कि मथुरा जंक्शन स्टेशन पर या़त्री सुविधाएं मानक से भी अधिक हैं इसलिए इनमें वृद्धि करना तो संभव नही है मगर इन्हें और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image