Friday, Apr 26 2024 | Time 04:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


धीरे धीरे झांसी भी पहुंचेगी मेट्रो ट्रेन: रामनरेश अग्निहोत्री

झांसी 28 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री और झांसी जनपद के प्रभारी रामनरेश अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि मेट्रो ट्रेन धीरे धीरे झांसी में भी पहुंच जायेगी।
यहां विकास भवन में रविवार को जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में महानगर यातायात में सुधार के लिए मेट्रो ट्रेन के वीरांगना नगरी में भी शुरू किये जाने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन भी धीरे धीरे झांसी पहुंच जायेगी। जब आगरा में कानपुर में मेट्रो ट्रेन आ रही है तो झांसी का भी नंबर आयेगा।
इस बार की जिला योजना समिति की बैठक तो हो गयी लेकिन पिछली बार जो पैसा दिया गया था उसके विवरण के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में मंत्री जी असहज दिखायी दिये लेकिन जल्द ही स्थिति को संभालते हुए कहा कि पिछले साल कोरोना जैसी महामारी का सामना करना पड़ा कुछ फंड तो उसमें गया। इस महामारी से निपटने की व्यवस्थाओं में काफी धन लगा। पत्रकारों ने महानगर में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के नाम पर बनी बनायी सड़कों में की गयी खुदाई और उसके बाद टूटी फूटी सड़कों को यूं ही छोड़ दिये जाने के संबंध में पूछे गये सवाल पर श्री अग्निहोत्री ने कहा कि मामले को दिखवायेंगे और जिसने खोदा है वहीं भरेगा।
झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिये गये बयान कि जिले में 60 प्रतिशत खेतों को पानी नहीं मिल पाया इसलिए वह वह बुवाई बिना ही रह गये हैं , इस बयान पर पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री से जब पूछा कि इसके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई की जायेगी। इस पर मंत्री यही कहते नजर आये कि मामले को दिखवायेंगे।
पूरी वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों पर प्रभारी मंत्री बेबस से ही नजर आये और अधिकतर सवालों के जवाब “ मामले को दिखवायेंगे” जैसे शब्दों से टालने और बचने की कोशिश ही करते दिखायी दिये।
सोनिया
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image