Friday, Mar 29 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी की पंचायतों में अब तक सवा लाख बीसी सखी

लखनऊ 28 फरवरी (वार्ता) महिला स्वावलंबन, सशक्तीकरण और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ‘एक ग्राम पंचायत, एक बैंकिंग करेस्पांडेंट’ योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 59 हजार बीसी सखी की नियुक्ति की है जिसके साथ राज्य में बीसी सखी की कुल संख्या एक लाख 22 हजार हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अब गांव-गांव रोजगार तो मिल ही रहा है, साथ ही बैंकिंग सुविधाएं भी लोगों को मिलने लगी हैं। 59 हजार बैंकिंग करेस्पांडेंट (बीसी सखी) के साथ 59 हजार ग्राम पंचायतों में बन रहे शौचालयों में केयर टेकर के रूप में महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले समय में बीसी सखी सिर्फ बैंकिंग सुविधाएं ही नहीं, बल्कि मनरेगा से मिलने वाली धनराशि और जनसुरक्षा योजना से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगीं।
उन्होने बताया कि भविष्य में बीसी सखी के माध्यम से ही बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ जनसुरक्षा योजना आदि विभिन्न वित्तीय समावेशन उत्पादों के प्रचार और जागरूकता के लिए भी उठाया जाएगा। इसी के तहत हर गांव में कामन सर्विस सेंटर भी बनाए गए हैं। गांवों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश को 27,628 सब सर्विस एरिया (एसएसए) में बांटा गया है। इसमें चार से छह हजार की आबादी और पांच किमी की त्रिज्या दूरी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सभी बैंक मित्र आधार आधारित ट्रांजेक्शन और रूपे कार्ड आधारित ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। इसके अलावा निष्क्रिय बैंक मित्रों को सक्रिय करने और नए बैंक मित्रों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में 59 हजार ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 64 हजार बैंकिंग करेस्पांडेंट पहले से कार्यरत थे, अब 59 हजार बीसी सखियों की नियुक्ति और हुई है। ऐसे में अब 59 हजार ग्राम पंचायतों में कुल एक लाख 22 हजार बैंकिंग करेस्पांडेट हो गए हैं, जो सिर्फ ग्राम पंचायतों ही नहीं, बल्कि टोले और मोहल्ले में भी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
प्रदेश में एक लाख दो हजार 154 बैंकिंग केंद्रों में 19,038 बैंक शाखाएं, 18,944 एटीएम और 64,172 बैंक मित्र के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं दी जा रही हैं, पिछले साल मार्च तक कुल 63,179 बैंकिंग केंद्रों से 933 बैंकिंग केंद्र अधिक है। प्रदेश में बैंकिंग नेटवर्क में विस्तार के साथ मार्च 2020 के सापेक्ष सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में बैंकिंग आउटलेट्स के सेवा क्षेत्र में सुधार करते हुए औसतन एक आउटलेट प्रति 2.38 वर्ग किमी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल फरवरी माह तक बैंकिंग सेवाओं में और विस्तार हुआ है।
प्रदीप
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image