Friday, Apr 19 2024 | Time 18:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बलात्कार पीड़िता को मुआवजा राशि का सबूत देने को कहा

लखनऊ 01 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुरादाबाद की सामूहिक बलात्कार पीड़िता को आदेश के बावजूद अब तक मुआवजे की दो लाख रूपये अब तक नहीं दिये जाने को लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि यदि सरकार ने राशि दे दी है तो उसका सबूत दे ।
आयोग की ओर से आज जारी बयान में कहा गया कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में 18 नवंबर 2018 को एक महिला के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था और उसके हाथ पैर बांध कर यातना दी थी । बलात्करी उसे इसी हालत में छोड़ कर फरार हो गये थे । उसकी आवाज सुन गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे बंधन मुक्त कराया था ।
पुलिस ने उस महिला की रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी । सरकार ने भी माना कि रिपोर्ट 25 नवंबर को दर्ज की गई ।
आयोग की ओर से राज्य सरकार को दो लाख रूपया मुआवजा देने का आदेश दिया गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है । आयोग ने राज्य सरकसर को आज लिखे पत्र में कहा गया है कि यदि मुआवजे की राशि अदा कर दी गई है तो सरकार इसका सबूत पेश करे ।
विनोद
वार्ता
image