Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी का निधन

लखनऊ,02 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी का आज यहां लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया । वह करीब 64 वर्ष के थे।
दैनिक जागरण के पूर्व संपादक श्री अवस्थी टाइम्‍स ऑफ इंडिया में भी संपादक रहे थे और लंबे समय तक कार्य किया है । श्री अवस्थी लंबे समय से बीमार थे और उनका एसजीपीजीआई में किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ था। उसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी और आज सुबह उन्हें अंतिम सांस ली।
श्री अवस्थी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
वहीं विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने श्री अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
श्री अवस्थी का आज शाम यहां भैंसाकुंड पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर विभिन्न राजनीति एवं सामाजिक संठगनों ने शाेक जाया।
मीडिया फोटोग्राफर क्लब ने श्री अवस्थी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने कहा कि दिलीप अवस्थी जी पत्रकारिता का स्तम्भ कहा जाए तो अनुचित नहीं होगा। उनके मार्गदर्शन में बहुत सारे पत्रकारों ने आज एक मुकाम हासिल किया है।
गौरतलब है कि दशकों तक इंडिया टुडे, दि पायनियर, जी न्यूज, टाइम्स आफ इंडिया, दैनिक जागरण व आउटलुक जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों को सेवाएं दी और महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image