Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


छपरा कचहरी-थावे के बीच पांच मार्च से दो अनारक्षित ट्रेन

वाराणसी, 03 मार्च (वार्ता) कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा कचहरी और थावे रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का संचालन पांच मार्च से करने का निर्णय लिया है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा कचहरी-थावे के मध्य दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए करेगा। गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा स्वास्थ सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी पांच मार्च से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 05.40 बजे प्रस्थान करेगी और थावे 09.20 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05121 विशेष गाड़ी थावे से 09.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 13.20 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ एवं एसएलआर/डी के दो कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे।
श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर थावे 17.45 बजे पहुँचेगी जबकि 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी थावे से 18.20 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुँचेगी। गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
image