Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी : पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया ईनामी गांजा तस्कर

झांसी 05 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को नवाबाद थानापुलिस ने प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मिलकर 25 हजार के ईनामी गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक-शहर (एसपी सिटी) विवेक त्रिपाठी ने यहां पत्रकारों को बताया कि नवाबाद थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से तड़के ईलाईट चौराहे के पास से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पकड़े गये तस्कर को थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम सतेन्द्र पंडित उर्फ सत्तू पंडित निवासी परसूती गढ़री थाना सुरीर जिला मथुरा बताया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि एक नवम्बर 2020 को पुलिस ने हाईवे पर सखी के हनुमान मंदिर के पास से एक ट्रक से लगभग साढे आठ किलो गांजा पकड़ा था और इसके साथ ही दो तस्कर भी पकड़े गये थे लेकिन दो भाग निकले थे। फरार दो तस्करों में से एक सत्तू पंडित भी था। पकडे गये दो गांजा तस्करों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। फरार सत्तू पर 25 हजार का ईनाम घोषित था, इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सोनिया
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image