Friday, Apr 19 2024 | Time 07:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


‘यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फारेसिंक साइंसेज’ के निर्माण कार्य में तेजी

लखनऊ 17 मार्च,(वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फारेसिंक साइंसेज के तहत किये जाने वाले कार्यो में तेजी लायी गयी है। इस कड़ी में केन्द्र सरकार की मदद से डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र में सेन्टर आफ एक्सीलेंस’ की स्थापना की जानी है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में उप्र इंस्टीट्यूट आफ फारेंसिक साइंस परिसर में राष्ट्रीय न्यायालियक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गांधीनगर से सेन्टर आफ एक्सीलेंस डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र में स्थापित किये जाने के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया।
नेशनल फांरेसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के कैम्पस डायरेक्टर डा एसओ जुनारे की टीम ने प्रस्तावित सेन्टर आफ एक्सीलेंस से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस कार्य में एनएफएसयू के सहयोग से वांछित मार्गदर्शन प्राप्त कर विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में प्रस्तावित यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फारेसिंक साइंसेज के तहत सेन्टर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की जानी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं फांरेसिक सांइस विश्वविद्यालय के नाम से 50 एकड़ भूमि का आवंटन ग्राम पीपरसण्ड परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर में किया गया है जिसमे से लगभग पांच एकड़ भूमि पर सेन्टर आफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिये प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सेन्टर आफ एक्सीलेंस के स्वरूप, वांछित उपकरण, बिल्डिंग निर्माण से संबंधी प्लान, वांछित पद आदि विभिन्न बिन्दुओं पर बैठक में विचार विमर्श किया गया।
डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र मे स्थापित किये जाने वाला यह सेन्टर आफ एक्सीलेंस अपने आप में देश में अनूठा होगा। इसके निर्माण से उत्तर प्रदेश में डीएनए परीक्षण की आधुनिकतम तकनीकी एवं अनुसंधान को विकसित करने, उसके गुणवत्ता प्रबन्धन संरचना एवं दक्षता परीक्षण कार्यक्रम की सुविधा विकसित करने, पाक्सों एक्ट संबंधी मामलो के समय पर निस्तारण के लिये जन शक्ति तैयार करने, वैज्ञानिक समुदाय में आधुनिक उपकरणीय विश्लेषण में भिज्ञता एवं विशेषज्ञता स्थापित करने में सहायता मिलेगी।
बैठक मे गृह सचिव भगवान स्वरूप, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें संदीप सांलुके, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएचक्यू बीपी जोगदण्ड, गृह, पुलिस, लोक निर्माण, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image