Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अंधेरे में पढ़ने को मजबूर है दिव्यांग छात्र

रामपुर 21 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते एक निर्धन दिव्यांग छात्र अंधेरे में पढ़ाई करने काे मजबूर है।
केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्धन और कमजोर वर्ग के कल्याण के लिये कई योजनाये संचालित की है मगर अफसरों के लचर रवैये के चलते इन योजनाओ का लाभ दिव्यांग छात्र नहीं उठा पा रहा है।
बीएड परीक्षा की तैयारी में जुटा छात्र अनिल कुमार अपनी पढ़ाई छोड़कर बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। यहां दिलचस्प है कि जिला रामपुर मे कलक्टर के ओहदे पर रहे कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने अनिल कुमार को ब्लाॅक 18/2 कांशीराम आवास का आवंटन करते हुए उसकी पढ़ाई में मदद की थी और साथ ही मातहतों को भी उसका ख्याल रखने के निर्देश दिये हैं लेकिन जिले में बिजली महकमे को इसकी कोई परवाह नहीं है।
अनिल का आरोप है कि जिले के पहाड़ी गेट सबस्टेशन के कर्मचारी उसे परेशान करते हैं। दिव्यांग के साथ उसके माता पिता रहते हैं और उसके पास खाने कमाने का कोई जरिया भी नहीं है। विभाग की उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले पात्रों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जा सकता है।
उसने कहा कि दिव्यांग और रोजगार का कोई साधन नहीं होने के हवाला देते हुये उसने विद्युत विभाग से मीटर लगाने की गुहार की है लेकिन दर्जनो चक्कर काटने के बावजूद अब तक उसके मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुयी है।
पहाड़ी गेट सबस्टेशन के जेई लोकेश कुमार ने दिव्यांग द्वारा कार्यालय के चक्कर काटने की बात तो कुबूली लेकिन कहा कि अभी तक उसने विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन नहीं किया है। अब मामले को जल्द देखते हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image