Friday, Mar 29 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अयोध्या में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार

अयोध्या,21 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेस्ल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अयोध्या के रौनाई क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में बड़ी मात्रा में शराब और उसके बनाने की सामग्री और अन्य सामान बरामद किया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने
अयोध्या के रौनाही इलाके में सलारपुर में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक गोदाम पर छापा मारा। मौके से देशी शराब, स्प्रिट एवं अन्य उपकरण बरामद किए। यह शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली आदि त्योहारो पर खपाने के लिए बनाई जा रही थी। एसटीएफ ने मौके से पांच अयोध्या निवासी पुष्कर जायसवाल के अलावा गोण्डा निवासी राकेश कुमार जायसवाल , सुनील जायसवाल, श्यामू यादव और रामू यादव को गिरफ्तार उनके कब्जे से 255 पेटी देशी शराब। (11,475 बोतल 200 एमएल, 44 ट्रम स्प्रिट। (9680 लीटर) खाली स्प्रिट के ड्रम (220 लीटर) लगभग एक लाख विभिन्न ब्राण्ड के ढक्कन, 50,000 छोटी बोतलें, एल्कोहल मीटर, सान्द्रता मापक, भारी मात्रा में क्यूआर कोड बण्डल, 65,000 रैपर (पावर हाउस ब्राण्ड 200 एमएल), 25,000 रैपर (वाॅह ओरेंज ब्राण्ड 200 एमएल), 50,000 खाली गत्ता। जिस पर सेल फार यूपी लिखा हुआ के अलावा 500 लीटर की 03 टंकी तैयार देशी शराब,02 सेट आर,ओ,प्लान्ट एक्वा साईन आदि बरामद किए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों ने पूछताछ पर बताया कि यह गोमद पुष्कर जायसवाल का है और पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के अवसर पर पुष्कर जायसवाल काफी समय से शराब बनाने और अन्य सामान का भण्डारण कर रहा था। उन्होंने बताया कि स्प्रिट में पानी, कलर व अन्य केमिकल मिलाकर शराब तैयार की जाती है, जिसे बोतलो में भरकर सिलिंग मशीन के माध्यम से ढक्कन को सील कर देते है तथा बोतलों के पर माॅंग के अनुरूप विभिन्न ब्राण्ड के रैपर चिपका दिये जाते है। काम इतनी सफाई से किया जाता है कि सामान्यतः देखने वाले को असली शराब होने का आभास होता है। स्प्रिट व अन्य मिश्रण अंदाजे से मिलाये जाते है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में थाना रौनाही में मामला दर्ज करा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image