Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संचारी रोगों के लिए लांच किया जायेगा आईएचआईपी

झांसी 24 मार्च (वार्ता) देश भर में संचारी रोगों की रियल टाइम मॉनीटरिंग सुगम बनाने के लिए आगामी एक अप्रैल से इंटीग्रेटेड हैल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) लॉन्च किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ़ जी के निगम ने बुधवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि इसके लिए 22 मार्च को ग्रामीण स्तर के चिकित्सा अधिकारी, फार्मसिस्ट, एवं लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका। आज शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, फार्मसिस्ट, एवं लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ़ एस के कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभी तक इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलेंस प्रोजेक्ट (आईडीएसपी) में हफ्ते में डाटा दर्ज किया जाता था लेकिन अब आईएचआईपी के माध्यम से लाइव मॉनीटरिंग में मदद मिलेगी। इसके लिए शहर या ब्लॉक स्तर पर एएनएम और डॉक्टर, चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके लॉन्च होने के बाद संचारी रोग समस्या से ग्रसित कोई भी मरीज ओपीडी में आता है तो उसकी डिटेलिंग तुरंत इस प्लेटफ़ॉर्म पर दर्ज़ की जाएगी। इसके अलावा जांच के लिए भी आए मरीजों की जानकारी इस प्लेटफ़ॉर्म पर लैब टेक्नीशियन के द्वारा दर्ज़ की जाएगी।
महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ़ अनुराधा ने बताया कि आईएचआईपी के तहत डायरिया, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, खसरा, रूबेला, चिकनपोक्स, अननॉन फीवर, श्वसन संबंधी सभी बीमारी आदि की लाइव रिपोर्टिंग दर्ज़ की जाएगी। जहां कहीं भी संचारी रोग संबन्धित आउटब्रेक (प्रकोप) होता है उसकी जानकारी भी यहाँ दर्ज़ की जाएगी, साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान एएनएम को कोई संचारी रोगी मिलता है तो उसकी जानकारी भी यहाँ दर्ज़ होगी।
प्रशिक्षण में डबल्यूएचओ से एसएमओ डॉ़ जूही, डीडीएम आदित्य और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ़ विजयश्री शुक्ल मौजूद रही।
सोनिया
वार्ता
More News
बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

20 Apr 2024 | 6:34 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गये हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

see more..
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image