Friday, Apr 26 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर-सीवान दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचलन

गोरखपुर, 25 मार्च (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-सीवान दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचलन सीवान से 27 मार्च से तथा गोरखपुर से 30 मार्च से तथा सीवान-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 मार्च से तथा सीवान से 31 मार्च से करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05153 सीवान जं.-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 27 मार्च से प्रतिदिन सीवान जं. से 07.55 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी ,अमलोरी सरसर, हथुआ, थावे, नरकटिया बाजार हाल्ट,सासा मुसा,सिपाया, जलालपुर,तिनफेरिया,तरया सुजान,तमकुही रोड,गौरी श्रीराम,दुदही,चाफ हाल्ट,कठकुईयां ,पडरौना,बरहरागंज, रामकोला,लक्ष्मीगंज मठिया बरघाट हाल्ट,कप्तानगंज, बोदरवार,महुअवा खुर्द हाल्ट, पिपराईच ,उन्नौला तथा गोरखपुर कैंट से होते हुए गोरखपुर 13.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05154 गोरखपुर-सीवान जं. दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 30 मार्च से प्रतिदिन गोरखपुर से 19.15 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन सीवान 00.10 बजे पहुॅचेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा 05145 छपरा-सीवान जं. दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 27 मार्च से प्रतिदिन छपरा से 06.15 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास , कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा,, महेन्द्रनाथ, चैनवा, दुरौंधा, तथा पचरूखी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसे दिन सीवान 07.45 बजे पहुँचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05146 सीवान जं.-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 31 मार्च से प्रतिदिन सीवान से 05.50 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा 07.40 बजे पहुॅचेगी।
दोनों विशेष ट्रेनों में आठ-आठ कोच लगाये जायेंगे।
उदय त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image