Friday, Mar 29 2024 | Time 02:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अधिकारी चुनाव मोड में कार्य करना शुरू करें : अखिलेश सिंह

सहारनपुर 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी तत्काल चुनाव मोड में कार्य करना शुरू कर दें। चुनाव से संबंधित मामूली चूक भी भारी पड़ सकती है। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर लें। जो भी कमियां है मतदान से पूर्व दुरूस्त करा दें। निरीक्षण में कोई भी कमी पाई गयी तो सख्त कार्यवाही होंगी।
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन से संबंधित बैठक में कहा कि मतगणना केन्द्र, स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आदि का पहले से ही भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराना है।
उन्होने कहा यदि कोविड धनात्मक कोई व्यक्ति मतदान करना चाहता है तो संबंधित पीठासीन अधिकारी पी0पी0ई0 किट पहनकर उसकी वोट डलवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि मतदान केन्द्र पर प्रत्येक मतदाता मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर की भी सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिन विद्यालयों में कार्य हुए है अगर निरीक्षण के दौरान कार्य नहीं पाये जाते है अथवा शौचालय आदि की शिकायत मिलती है तो जिला स्तरीय अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जांच करा कर तत्काल रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें।
उन्होने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने वालों से कोई समझौता न करें। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी नियमित रूप से ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत होते हुए उनका निराकरण कराएं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image