Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में पारा 44 के पार,गेहूं की फसल को भारी नुकसान की आशंका

हमीरपुर, 30 मार्च (वार्ता) कृषि वैज्ञानिक का दावा है कि अचानक पारा 44 के पार होने से गेहूं की फसल समय से पहले पक जायेगी और उत्पादन में कमी आयेगी।
बुन्देलखंड के हमीरपुर जिले में पारा सबसे ज्यादा रहा। दस बजे के बाद तेज धूप व गर्म थपेड़ो के चलते लोग बेहाल रहे और 11 बजे तक स़ड़को पर सन्नाटा पसर गया और लोग घरो में दुबके रहे,। लोगों का कहना है होली के बाद 44 डिग्री के पार तापमान पहली मर्तबा बढ़ा है। यही नहीं दो दिन से तापमान बढ़ने से समय से पहले पतझड़ हो गया।
जिला विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकडा. एसपी सोनकर ने बताया कि यदि इसी प्रकार तापमान बढ़ता रहा तो
बुन्देलखंड में गेहू की फसल समय से पहले पक जायेगी और दाने कमजोर होने से जो तत्व होना चाहिये वह नहीं आ पायेगा । पतला दाना होने से न केवल उसका बाजार में दाम घट जायेगा बल्कि उत्पादन में कम से कम 40 फीसदी कमी आ जायेगी।
श्री सोनकर ने बताया कि बुन्देलखंड में पानी की कमी के चलते होली के बाद अचानक इतना पारा बढ़ना शुभ संकेत नहीं है। हालाकि गेहूं की फसल को अभी दो सप्ताह तक नमी की आवश्यकता है।
दूसरी ओर राजकीय नलकूप के अधिशासी अभियंता यूएन सिंह का कहना है कि भूमिगत जल स्तर इतने नीचे चला
गया है कि राजकीय व निजी नलकूप जवाब दे चुके है। बढ़ते पारे से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि इस साल फसलो को समय से सिंचाई न मिल पाने के कारण फसल पहले से ही कमजोर थी, इधर तेज धूप से बची खुची फसल चौपट हो रही है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image