Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पुलिस आयुक्त प्रणाली, वाराणसी शहर में दो जोन एवं पांच सर्कल बने

वाराणसी, 30 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी (नगर) पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद इसे दो जोनों एवं पांच सर्कलों में बांटा गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वरुणा एवं काशी दो जोन बनाये गये हैं जबकि कैंट, चेतगंज, भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध सर्कलों में बांटे गये हैं। काशी जोन में कैंट, शिवपुर, सारनाथ एवं लालपुर पांडेयपुर (कैंट सर्कल) और चेतगंज, जैतपुरा एवं सिगरा (चेतगंज सर्कल) थाने रखे गये हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वुरुणा जोन में लंका, भेलुपुर एवं मंडुवाडीह (भेलूपुर सर्कल), कोतवाली, रामनगर एवं आदमपुर (कोतवाली सर्कल) और दशाश्वमेध, चौक एवं लक्सा थाने (दशाश्वमेध सर्कल) रखे गये हें।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
image