Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती मे राशन की दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति सीधे होगी

बस्ती 1 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति डोर स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न पहुचाया जायेगा।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरूवार को बताया कि पूर्व में चयनित ठेकेदारों के माध्यम से सभी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा। खाद्यान्न एफसीआई गोदाम पर अपने मजदूरों के माध्यम से गाड़ी में अपलोड करने तथा राशन की दुकान पर उसे उतारने की संपूर्ण जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक गोदाम की व्यवस्था समाप्त हो गई है। खाद्यान्न सीधे एफसीआई गोदाम से राशन की दुकान पर पहुंचेगा, इसलिए यह आवश्यक है कि खाद्यान्न की मात्रा, गाड़ी नंबर, ड्राइवर, ठेकेदार, संबंधित सहायक का मोबाइल नम्बर एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं संबंधित राशन की दुकानदार को उपलब्ध हो। राशन के दुकानदारों को यह ज्ञात होना चाहिए कि उनके यहां खाद्यान्न कब पहुंचेगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए दोनों विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सक्रिय करें, जो समन्वय स्थापित करते हुए समय से खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
पूर्व में केवल कप्तानगंज ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर डोर स्टेप डिलीवरी की जा रही थी। शासन के निर्देश पर अब सभी 14 ब्लॉक के 1354 राशन की दुकानों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image