Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में अलग-अलग दो लोगों की हत्या से सनसनी

वाराणसी, 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की कुछ घंटे के अंदर हत्या से यहां सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के ग्रामीण इलाके रोहनियां के अखरी गांव निवासी करीब 50 वर्षीय नारायण
दत्त तिवारी की सोमवार रात करहुआ गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि इससे कुछ घंटे पहले बेहद व्यस्त शहरी क्षेत्र लंका थाने के करीब रविदास गेट के पास नगवां के निवासी करीब 35 साल के काशीनाथ उर्फ सोनू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जबकि करीब 30 वर्षीय उसके छोटे भाई मोनू को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
उन्होंने बताया प्रॉपर्टी डीलर कारोबारी श्री तिवारी यहां के एक प्रमुख समाचार पत्र के लिए संवाद सूत्र का भी कार्य करते थे। सोमवार शाम को वह अपने कुछ साथियों के संग क्षेत्र के शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर दर्शन-पूजन करने गए थे। लौटते समय करहुआ गांव में एक ईंट भट्टे के पास बदमाशों ने उन्हें रोककर गोलियों से भून दिया। घटना की सूचना पर मौके
पर पहुंची पुलिस एवं परिचितों एवं परिजनों ने उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने जांच के बाद देर रात मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना लंका क्षेत्र की है, जिसमें फल खरीदने को लेकर पूर्व के एक विवाद के बाद कुछ युवकों सोमवार देर शाम विक्रेता भाईयों - सोनू और मोनू पर फल काटने के चाकू से वार कर दिया । लहूलुहान दोनों भाईयों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके छोटे भाई मोनू
का इलाज चल रहा है तथा उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि अन्य मौके से फरार हो गये। आरोपियों में कुछ बीएचयू के छात्र बताये जाते हैं।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं ।
बीरेन्द्र विनोद
वार्ता
More News
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image