Friday, Mar 29 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मार्च में कर के रूप में 16 हजार करोड़ रूपये राजस्व की प्राप्ति: खन्ना

लखनऊ, 06 अप्रैल, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह मार्च में मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में कुल 16,476.33 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुयी है जबकि वर्ष 2019-20 के मार्च माह में 13,445.85 करोड़ की प्राप्ति हुयी थी।
श्री खन्ना ने पत्रकारों को बताया कि इस प्रकार माह में कर-करेत्तर राजस्व वाले महत्वपूर्ण मदो में वर्ष 2020 के मार्च महीने की तुलना में 3030.48 करोड़ रूपये की वृद्धि हुयी है। वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी एवं वैट के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में माह मार्च में 8769.15 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुयी है, जो माह मार्च में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति का 103.5 प्रतिशत है। इसमें जीएसटी के अन्तर्गत 5329.82 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुयी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 114.10 प्रतिशत है। इसी प्रकार वैट के अन्तर्गत 3439.33 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुयी है, जो मार्च 2020 की प्राप्ति से 626.28 करोड़ रूपये अधिक है।
उन्होने बताया कि आबकारी के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के माह मार्च में 4357.05 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुयी है, जो माह मार्च में निर्धारित लक्ष्य का 114.7 प्रतिशत है। माह मार्च 2020 में इसी में मद में 1838.45 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुयी थी। इस प्रकार वर्ष 2021 के माह मार्च में वर्ष 2020 के माह मार्च की तुलना में आबकारी मद में 2518.60 करोड़ रूपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। स्टाम्प तथा निबन्धन के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के माह मार्च में 2177.54 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो माह मार्च के निर्धारित लक्ष्य का 105.90 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के माह मार्च में इस मद में 930.48 करोड़ रूपये प्राप्त हुये थे। इस प्रकार स्टाम्प एवं निबन्धन के मद में माह मार्च में वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1247.06 करोड़ रूपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के माह मार्च में 740.95 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो इस माह में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 100.80 प्रतिशत है।
श्री खन्ना ने बताया कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां कोविड-19 महामारी के कारण काफी प्रभावित हुयी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल मुख्य कर राजस्व प्राप्ति लक्ष्य 1,66,021 करोड़ रूपये के सापेक्ष 1,19,284.69 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुयी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 71.80 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कर राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 87.9 प्रतिशत की प्राप्ति हुयी थी। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व प्राप्ति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य की 55.10 प्रतिशत की प्राप्ति हुयी है।
उन्होने कहा कि कोरोना का संक्रमण पुनः बढ़ रहा है। इसके दृष्टिगत सभी मेडिकल कालेजों को बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केजीएमयू में 223 आईसीयू बेड व 251 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था है। शीघ्र ही 29 आईसीयू बेड की व्यवस्था और हो जाएगी जिससे केजीएमयू में आईसीयू के 252 बेड उपलब्ध हो जाएंगे।
प्रदीप
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image