Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में एक महीने में जब्त हुयी पौने तीन लाख लीटर शराब

लखनऊ 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने पिछले मार्च महीने में दो लाख 75 हजार 997 लीटर अवैध शराब बरामद की जबकि मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 9,11,413 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस सिलसिले में 2528 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 118 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने मंगलवार को बताया कि मार्च में अपनी ड्यूटी में लापरवाही एवं शिथिलता में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन सहायक आबकारी आयुक्तों, 12 आबकारी निरीक्षकों, पांच प्रधान आबकारी सिपाहियों तथा पांच आबकारी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई।
उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए शराब के अवैध अड्डों के साथ- साथ आबकारी दुकानों पर निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी और उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image