Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुख्तार की एंबुलेंस की होगी जांच

बाराबंकी 06 अप्रैल (वार्ता) माफिया डान मुख्तार अंसारी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एम्बुलेंस पंजाब से मंगलवार को बाराबंकी पहुंची।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन सावत, एसपी, डीएम के सामने एम्बुलेंस का टेक्निकल मुआयना किया गया। चेचिस नम्बर रजिस्ट्रेशन प्रपत्र के अनुसार मिला मगर काफी प्रयास के बावजूद इंजन नम्बर ढूंढे नहीं मिला। इंजन नम्बर खोजने के लिए एम्बुलेंस टाटा मोटर्स कम्पनी के वर्कशॉप भेजा जाएगा ।
ज्ञातव्य है कि मुख्तार जेल से मोहाली कोर्ट जिस एम्बुलेंस से गया था वह बाराबंकी में पंजीकृत की गई थी। इस सूचना पर हड़कंप मच गया था। आनन फानन दो अप्रैल को कोतवाली में मऊ निवासी डॉ. अलका राय के खिलाफ शहर कोतवाली में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। डा राय के रफी नगर बाराबंकी की फर्जी वोटर आईडी लगाकर एम्बुलेंस पंजीकृत कराया गया था। प्रपत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने इस मामले में एसआईटी गठित करते हुए निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम मऊ भेजी थी और दूसरी टीम सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में पंजाब भेजी गई थी।
सोमवार को मऊ गई पुलिस टीम को मिले साक्ष्यों के आधार पर शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी, मुजाहिद व राजनाथ यादव को साजिशकर्ता के रूप में नामजद कर मुकदमे में धारा 120बी, 506, 177 के साथ 7सीएलए एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दी थी। यही नहीं इस मामले में साजिशकर्ता राजनाथ यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी अहरौली थाना सरांय लखन को गिरफ्तार भी किया गया था। जिसे आज पुलिस ने जेल भेज दिया।
पंजाब से केस प्रॉपर्टी एंबुलेंस को लेकर हैदरगढ़ सीओ नवीन सिंह के नेतृत्व वाली टीम आज सुबह पहुंच गई थी। दोपहर बाद लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत पुलिस लाइन पहुंचे। इस दौरान डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस लाइन के तकनीकी जानकार और उप संभागीय परिवहन कार्यालय के निरीक्षकों ने मिलकर एंबुलेंस की तकनीकी जांच की।
सं प्रदीप
वार्ता
image