Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में करीब हजार एकड़ गेंहू की फसल स्वाहा

पीलीभीत 08 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गर्मी के मौसम की पहली आग ने हजार एकड़ गेहू जलाकर राख कर दिया। दो घंटे तक धू धू जलती आग पर किसान काबू नही कर पाए।
किसानों का आरोप है कि दमकल की टीम देर से पंहुंची। इसको लेकर मौके पर पंहुँचे प्रशासनिक अधिकारी से किसानों की झड़प भी हुई। अमरिया तहसील के एसडीएम रामदास ने मकड़ियां को बताया कि राजस्व विभाग की टीम से सर्वे कराया गया है। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की गई है।
क्षेत्र के गांव बरैया में अज्ञात कारण से एक गेहूं के खेत मे आग लग गयी। तेज हवाओं के चलते आग बराबर में खेतों में पहुंची और गांव परेवा वैश्य, भगाडाड़ी, हरहरपुर गांवों में पहुची और गेहू को जला दिया। चारों गांव में एक हजार एकड़ से ज्यादा गेहू जलकर राख हो गया। नुकसान करोड़ो में आंका जा रहा है फिलहाल मौके पर पहुचे राजस्व विभाग ने जांच के बाद मुआवजा दिलाने की बात कही है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
image