Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बागपत में कुख्यात अपराधी राजीव की 33 लाख की सम्पत्ति कुर्क

बागपत 09 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बागपत के खट्टा प्रह्लादपुर में आज पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में कुख्यात अपराधी राहुल खट्टा के भाई व कुख्यात अपराधी राजीव की अपराधिक कृत्यों से अर्जित करीब 33 लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण)अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कुर्क की गयी सम्पत्ति के अन्तर्गत ग्राम खट्टा प्रहलादपुर स्थित क्षेत्रफल 245.24 वर्ग मीटर में निर्माण, विस्तारीकरण व सौंदर्यकरण किये गये एक मंजिला मकान, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20.76 लाख रूपये है। इसके अलावा वर्ष 2009 मे खरीदी गई स्कार्पियो कार जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब12 लाख रूपये है।
उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी राजीव के विरुद्ध हत्या, लूट ,चोरी ,हत्या का प्रयास ,गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब 36 अभियोग पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि अपराधी राजीव कुख्यात गैंग लीडर व एक लाख रूपये के इनामी रहे कुख्यात अपराधी राहुल खट्टा का सगा भाई है। तथा कुख्यात राहुल खट्टा गैग का सक्रिय सदस्य है। राहुल खट्टा 05 जून 2015 को सहारनपुर मे पुलिस मुठभेड में मारा जा चुका है। अब इस गैंग का लीडर आकाश जाट है।
सं विनोद
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image