Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में कोराना पॉजिटिव दर 3.44 फीसदी

वाराणसी, 09 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने उन्हें विस्तार से जानकारी देते कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव दर 3.44 फीसदी हैं।
श्री अग्रवाल ने वाराणसी में कोरोना से बचाव एवं इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं, सुविधाओं एवं कार्यों का ‘पावर प्ले से प्रेजेंटेशन’ देते हुए बताया कि इस वर्ष मार्च, 2021 से गत 8 अप्रैल तक 151126 सेम्पल टेस्ट किए गए। जिनमें से 4911 कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके 27130 कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई।
उन्होंने बताया कि जिले में पॉजिटिव रेट 3.44 फीसदी हैं। 1031 व्यक्ति ठीक हो गए हैं। इस समय 203 मरीज अस्पताल में तथा 3677 होम आइसोलेशन में है। वर्तमान में 4 सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पताल सहित एल-2, एल-3 के 1058 बेड कोविड के लिए रखे गए हैं। जिनमें 223 में आईसीयू बेड है। शेष सभी में ऑक्सीजन सुविधा है। बीएचयू, राजकीय हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल सहित प्रतिदिन लगभग 8330 टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है। जहां जिले के अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों एवं बिहार के लोगों की टेस्टिंग होती है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी में लगभग 3200 आरटी पीसीआर टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर 9000 एंटीजन टेस्ट तथा अस्पतालों में 2500 एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। जिले में 993 निगरानी समितियां गठित कर दी गई है। जो बाहर से आने वालों पर निगाह रखती है। 1489 सर्विलांस टीमें है। इसी माह अप्रैल में ही 102102 लोगों के सर्वे किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 304 रेड जोन एवं 28 ऑरेंज जोन बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है। अब तक 187715 डोज लग चुकी हैं। आज भी चार हजार डोज उपलब्ध हैं। 8 अप्रैल को एक दिन में ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 1681 लोगों का चालान किया गया। गत एक मार्च से कमांड कंट्रोल सेंटर में 453 समस्याओं की जानकारी प्राप्त हुई जिनमें 446 का निस्तारण कर दिया गया है। व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य हो किये जा रहे हैं।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
More News
image