Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर:रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही निलंबित

बुलंदशहर 10 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में तैनात एक सिपाही को ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी के डरा धमका कर चालीस हजार रूपये रिश्वत के रूप् में लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि 06 अप्रैल को जहांगीराबाद विकास खंड के गांव मंडावली के प्रधान पद के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी थाने में तैनात आरक्षी अनिल तोमर ने उसके घर आकर उसे डराया धमकाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 40 हजार की वसूली की।
मामले की जांच उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूपशहर को सौंपी। प्रथम दृष्टया आरक्षी अनिल तोमर पर आरोप सही पाए गए क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षी अनिल तोमर को निलंबित कर दिया गया है।
सं सोनिया
वार्ता
image