Friday, Apr 19 2024 | Time 18:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में गलत नाम पर फर्जी वोट डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : निर्वाचन अधिकारी

जौनपुर 11 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के अपर जिलाधिकारी भू राजस्व एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में गलत नाम पर फर्जी वोट देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी ने रविवार को कहा कि अगर गलती से किसी नाबालिग का नाम मतदाता सूची में हो गया है, तो वह मतदान केंद्र पर जाने से बचे , नहीं तो उसके व उसके अभिभावक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत नाम और फर्जी हो डालने पर सख्त कार्रवाई होगी और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर 14 दिन का जेल होगा ।
श्री द्विवेदी ने चौपाल लगाकर पंचायत चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने के लिए जागरूक किया। कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, सभी लोग इसका अनुपालन करें। चुनाव में आचार संहिता का पालन करें, कोई भी अगर भ्रष्ट आचरण करते पाया गया तो उसका परिणाम रोक दिया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी अगर जुलूस निकालेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सं विनोद
वार्ता
More News
सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार: योगी

सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार: योगी

19 Apr 2024 | 6:36 PM

गाजियाबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार है और जनता की इस उम्मीद पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार खरी उतरी है।

see more..
image