Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में कोरोना नियमों के पालन में बढ़ेगी सख्ती

औरैया, 11 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औरैया जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना नियमो का अक्षरश: पालन करने की अपील की है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इसके साथ नियमो के प्रति शिथिलता बरतने वालो लोगों पर सख्ती के संकेत दिये है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार सौ शैय्या अस्पताल में बने कोविड विभाग का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होने कहा कि जिले के सौ शैय्या अस्पताल ककोर में बने कोविड एल टू में 77 बेड, दिबियापुर सीएचसी में बने एल वन में 50 बेड व अछल्दा सीएचसी में बने एल थ्री में 30 बेड हैं, जिसमें 30 और बढ़ाए जा सकते हैं। इस प्रकार जिले में कुल 187 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें पांच बेड आईसीयू के भी हैं। सभी जगह ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा के साथ, कोविड सम्बंधी दवाइयाँ भी पर्याप्त उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारियों को जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 477 और शहरी क्षेत्रों में 118 निगरानी समितियों को सक्रिय कर ट्रेनिंग देने के निर्देश दिये गये हैं। सभी उपजिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में चुनावी आचार संहिता (एमसीसी) और कोविड प्रोटोकोल लागू है, इसलिए कोई भी व्यक्ति नामांकन पत्र लेने अथवा नामांकन दाखिल करने झुंड में या बिना मास्क के ना आये साथ‌ ही धार्मिक स्थलों पर भी एक समय पर पांच से अधिक लोगों को न इकट्ठा होने दे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े, यदि कोई मुख्यालय छोड़ लखनऊ, कानपुर इत्यादि शहरों में जाता है तो उसका हर हाल में कोविड टेस्ट करवाया जाएगा और बिना निगेटिव रिपोर्ट आए वापस कार्यालय ज्वाइन नहीं करने दिया जाएगा और उस माह का वेतन भी अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज अभी तक मास्क न पहनने पर पुलिस द्वारा 1,375‌ लोगों के चालान के द्वारा रूपया 1,71,650 वसूले गए हैं। 35 लोगों के‌ विरूद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए भविष्य में और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image