Friday, Apr 19 2024 | Time 14:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी

वाराणसी, 14 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी की यात्रा से परहेज करने की अपील के साथ ही यहां के विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर एवं श्री संकट मोचन मंदिर में दर्शन के लिए कोरोना वायरस
की आटीपीसीआर जांच परिणाम नेगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है।
वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि जिले में कोरोना वायरस के लगातार फैलाव के मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने वाराणसी में बाहर से आने वाले अतिथियों से यात्रा से परहेज़ करने की अपील करते हुए कहा कि अनिवार्य होने पर ही यहां आयें।
श्रद्धालुओं के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य तीन प्रमुख प्राचीन मंदिरों में दर्शन के दिन बीते तीन रोज़ पूर्व का कोरोना का आटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
बीरेंद्र विनोद
वार्ता
image