Friday, Apr 26 2024 | Time 04:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तरप्रदेश - पंचायत चुनाव डकैत दो इटावा

चंबल घाटी मे डकैतों का यह फरमान दो दशक तक कमोवेश हर लोकसभा या विधानसभा चुनाव के साथ साथ पंचायत चुनावो में जारी होता रहा है ।
डाकुओ के फरमान की शुरूआत चंबल घाटी मे जातिय आधार पर पंचायत चुनाव मे 1990 से शुरू हुई । उसके बाद इसका प्रभाव बढ करके विधानसभा से होते हुए लोकसभा चुनाव तक आ पहुंचा । 1996 मे लखना विधानसभा सीट से चुनाव मे मैदान मे उतरी सपा प्रत्याशी के पक्ष मे डाकू रज्जन गूर्जर आदि डकैतो ने फरमान पहली बार जारी किया । जिसका प्रभावी असर देखने को मिला कि सपा प्रत्याशी की जीत हुई ।
सपा प्रत्याशी से पराजित हुए भाजपा प्रत्याशी बताते है कि प्रचार के दौरान दर्जनो गांव के ग्रामीणो ने इस बात की पुख्ता शिकायत करके उनको अवगत कराया कि फरमान के चलते सपा के पक्ष मे मतदान करना उनकी मजबूरी बन गई है । फरमान का असर इस कदर हुआ कि रात के समय डर के वजह से प्रचार कर पाना संभव नही हो सका नतीजतन पराजय का मुंह देखना पडा । इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई लेकिन पुलिस मतदाताओ पर अपनी पकड नही बना पाई और फरमान हावी रहे ।
1998 के लोकसभा मे भाजपा के टिकट पर उतरी प्रत्याशी के पक्ष मे उस समय के कुख्यात डाकू रामआसरे उर्फ फक्कड ने चंबल इलाके के कई मतदान केंद्र पर बूथ लूटे थे । जिसके नतीजे मे भाजपा इटावा संसदीय सीट जीतने मे कामयाब हो गई । लेकिन जिन शर्तों पर फक्कड ने भाजपा प्रत्याशी की मदद की वो चुनाव जीतने के बाद कामयाब नही हुई बाद मे फक्कड ने अपने गैंग के करीब नौ साथियो के साथ साल 2004 मे मध्यप्रदेश के भिंड मे सर्मपण कर दिया था।
1991 में हुए विधानसभा चुनाव में दस्यु रामआसरे फक्कड़ ने जिस राजनीतिक दल के समर्थन में प्रचार किया । इतना ही नहीं चुनावी रंजिश ने बीहड़ी रंजिश को भी जन्म दिया। दस्यु लालाराम और फक्कड़ के बीच टकराव हुआ । ये दोनों बड़े गिरोह जब आपस में टकराए तो चंबल की वादियों में तमाम नए दस्यु गिरोहों का जन्म हो गया । ये सभी गिरोह अपने-अपने क्षेत्र में इतने प्रभावी हो गए कि लोगों को फरमान जारी करने लगे । राजनीतिक लोग भी इन डकैतों की मदद लेने लगे और अपने पक्ष में फरमान जारी करवाने की जुगत भिड़ाने लगे । इन डकैतों ने अपने फरमानों से जिन लोगों को चुनाव जितवाया ।
सं विनोद
जारी वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image