Friday, Mar 29 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्जी प्रपत्र बनाकर रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

आगरा,30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ट्रक के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर उनके फर्जी प्रपत्र बनाकर रजिस्ट्रेशन कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की लखनऊ टीम ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों मैनपुरी निवासी गौतम सिंह और आगरा निवासी राघवेन्द्र सिंह को कल रात एत्माद्दौला इलाके में शाहदरा चुंगी, बजरंग पेट्रोल पम्प के पास स्थित गिरीश अग्रवाल के हाते में स्थित पार्किंग से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फर्जी सात ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर , तीन चेसिस नम्बर की एलुमिनियम की पट्टी जिस पर इंजन नंबर व चेसिस नम्बर टंकित है। तीन मोबाइल फोन एक जग्जरी कार और अन्य कार्ड बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौतम सिंह ने बताया कि हम लोगों का यह फर्जीवाडा करने वाला एक गिरोह है जिसमें चंद्रशेखर,विकेंद्र उर्फ़ विजेंद्र उर्फ़ बीके ठाकुर, जमील, बच्चू बाडीवाला, बनवारी,राजेश कबाड़ी, पप्पू चश्मा वाला, सुरजीत कबाड़ी, राघवेन्द्र सिंह हैं। उन्होंने बताया कि गिरीश अग्रवाल के हाते की पार्किंग में विभिन्न प्रान्तों एवं प्रदेश के
अलग अलग जिलो से ट्रक अपने सहयोगियों के माध्यम से जिनकी लोन की किश्त डिफ़ॉल्ट हो चुकी होती हैं उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर हाते में खड़ी करते हैं तथा उन वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र जयपुर, राजस्थान के आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नम्बर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर टंकित करा देते हैं व इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को को निकालकर उनके स्थान पर नसीम द्वारा फर्जी रूप से तैयार की गयी पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं, जिससे कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व गाडी के इंजन व चेसिस नंबर एक से हो जाए इसके बाद गिरोह के सदस्य इन गाडि़यों पर फर्जी तरीके से लोन व बीमा कराते हैं ।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरोह का यह फर्जीवाडा अनवरत चलता रहता है । उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों को
जेल भेज दिया।
त्यागी
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image