Friday, Apr 26 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ में गोकशी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी वांछित सहित गोतस्करी व गोकशी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि बुधवार रात आसपुर देवसरा पुलिस ने सूचना पर खटखटहवा पुल के पास पट्टी की तरफ से 10 चार पहिया वाहन व मोटर साइकिलों से आ रहे गोकशी करने वाले गिरोह के सदस्यों को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिरा देख गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पहले ही मार्ग को ड्रम, लकड़ियों के बोटे आदि से डालकर अवरूद्ध कर दिया था। जिससे पुलिस द्वारा सतर्कता पूर्वक घेराबन्दी कर सभी वाहनों को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि मौके से 15000 रूपयेे के इनामी वांछित समेते 17 गोकश गिरफ्तार किये। इस दौरान बोलेरो एवं स्कॉर्पियो सवार गिरोह के कुछ सदस्य अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।
श्री अंतिल ने बताया कि मौके वध के लिए ले जाये जा रहे 20 गोवंश जिनके पैर, मुंह, पूंछ रस्सी से कसकर बांधे हुये थे बरामद किये । इसके अतरिक्त वाहनों से बड़ी संख्या में गोवध करने के उपकरण हसिया, चापड़, चाकू, ठीहा आदि भी बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपियों में सुलतानपुर निवासी सेराज उर्फ बब्बू , नबाब अली उर्फ झक्कड़ नौशाद उर्फ पप्पू और रिजवान के अलावा जौनपुर निवासी मो0 रऊफ, इरसाद ,अनवर ,अकील, आलम और मुमताज अली के साथ प्रतापगढ़ निवासी जीतू ,लालबहादुर, ड्राइवर पुत्र बब्बू, मोहर अली, इसहाक, राबीश , बुलन्दे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इन लोगों का लगभग 110 लोगों का संगठित गिरोह है । गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से गोवंशों का वध कर मांस बेचने व गोवशों का तस्करी कर उन्हें गोवध के लिये बिहार में सिवान एवं बंगाल में अपने गिरोह के सदस्यो के माध्यम से भेजकर मोटी रकम कमाते हैं। गिरोह के लोग गाड़ियों के आगे छोटी गाड़ियां,मोटर साइकिल रैकी के लिये रखते हैं ,जिससे पुलिस की लोकेशन मिलती रहे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image