Friday, Mar 29 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बेटे की मौजूदगी का प्रमाण मिला तो दे दूंगा इस्तीफा : अजय मिश्र

लखनऊ 05 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़प में नामजद आशीष मिश्रा का बचाव करते हुये केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद अजय मिश्र टेनी ने मंगलवार को दावा किया कि उनका पुत्र घटनास्थल पर मौजूद नहीं था और यदि उसकी मौजूदगी का प्रमाणिक साक्ष्य देता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।
श्री मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तिकुनिया तिराहे पर हुयी घटना अफसोसजनक है और वह इस सबंध में जांच एजेंसियों को सहयोग देने के लिये तत्पर हैं मगर घटना के समय उनका पुत्र घटनास्थल से तीन किमी दूर दंगल कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त था और उसका इस झड़प से कोई नाता नही है।
उन्होने कहा कि घटना के कई वीडियो अब तक सामने आये है और किसी में भी उनके पुत्र की मौजूदगी का प्रमाण नहीं है। घटना के समय कई लोग वीडियो बना रहे होंगे और उनमे से कोई उनके पुत्र की घटनास्थल पर मौजूदगी का प्रमाण दे दे तो वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे। सच्चाई यही है कि उनके पुत्र को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है मगर उन्हे कानून पर भरोसा है।
स्थानीय सांसद ने कहा कि वह और उनका पुत्र जांच एजेंसियों को हर संभव सहयोग करेंगे ताकि असली गुनाहगारों को उनके किये की सजा मिल सके। उन्होने कहा कि हजारों की भीड़ में कोई चंद किसानो को रौंद कर कैसे बच कर निकल सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि घटना के बाद भीड़ ने कार चालक को पीट पीट कर मार डाला। अगर उनका बेटा कार में होता तो वह बच कर नहीं निकल सकता था।
उन्होने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां से गुजर रही गाड़ियों पर पथराव किया गया जिससे चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और यही हादसे का सबब बना। तलवार और लाठियों से लैस भीड़ ने चालक समेत चार लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर के बनवीरपुर गांव में केन्द्रीय मंत्री ने दंगल का आयोजन कराया था जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जाना था। श्री मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान मौजूद थे कि इस बीच दो स्कार्पियो कार से कुचल कर चार किसानो की मौत हो गयी थी जिसके बाद किसानो ने चार लोगों को पीट पीट कर मार डाला था और दो वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में आशीष मिश्र समेत कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image