Friday, Apr 26 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने रंगदारी,अपहरण एंव हत्या के मामले में वांछित इनामी गिरफ्तार

लखनऊ,08 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरियाण के सोनीपत व पानीपत में रंगदारी, अपहरण व हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी को शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने में मेरठ एसटीएफ की फील्ड इकाई ने हरियाण के सोनीपत व पानीपत जिले में रंगदारी, अपहरण व हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी सोनीपत जिले के सदर गोहाना इलाके के भैंसवाल गांव निवासी नवीन उर्फ छोटू को गौतमबुद्धनगर जिले के नाॅलेज पार्क इलाके में एल जी गोल चक्कर के निकट तड़के ढ़ाई बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक बाइक, पिस्टल,कारतूस और मोबाईल आदि बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश 2020 से रंगदारी एंव हत्या जैने जघन्य अपराधों में फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। एसटीएफ की मेरठ इकाई को सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी वांछित अपराधी नवीन उर्फ छोटू जो जो सोनीपत हरियाणा के गोहाना थाने से रंगदारी व हत्या के मामलें में फरार चल रहा है। आज अपने किसी काम से दिल्ली की तरफ से परी चौक होते हुए सूरजपुर की ओर जाने वाला हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना पर मेरठ एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गौतमबुद्धनगर पहॅुची तथा नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक को इस सूचना से अवगत कराया गया, जिस पर उनके द्वारा एल जी गोल चक्कर पर चेकिंग की जाने लगी। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल से परी चौक से सूरजपुर की तरफ गुजरा जिसे रोकने का प्रयास किया गया,लेकिन वह रूकने के बजाय तेजी से मोटर साईकिल को भगाने लगा, इस पर पुलिस टीम उसका पिछा करने लगी, जिस पर वह एल जी गोल चक्कर से मुड़कर शारदा गोल चक्कर की तरफ को जाने लगा। आगे रास्ता खराब होने के कारण वह मोटर साईकिल को आईआईएमटी कालेज की तरफ जाने वाले पगडंडी रास्ते की तरफ मुड़ा उसी दौरान मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी।
उन्होंने बताया खुद को घिरा देखकर वह मोटर साईकिल छोड़ अपने हाथ में लिये तमंचे से पुलिस पर जाने से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची और बदमाश को दबोच लिया। इस बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर,गोतमबुद्धनगर के अलावा हरियाणा के पानीपत व सोनीपत में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजा जा रहा है।
त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image