Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सरफराज से पूछताछ के लिए एटीएस को मिली छह दिन की पुलिस रिमांड

लखनऊ,08 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को अवैध धर्मान्तरण मामले में गिरफ्तार किए गये सरफ़राज जाफरी से पूछताछ के लिए एनआईए व एटीएस की विशेष अदालत ने छह दिन की रिमांड मजूंर की।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध धर्मांतरण गिरोह के मेरठ से गिरफ्तार किए गये मौलवी कलीम सिद्दीकी के साथी सरफराज जाफरी को छह अक्टूबर को पूछताछ के बाद एटीएस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी सरफराज जाफरी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए एनआईए व एटीएस की विशेष न्यायालय में पेश किया गया था।
उन्होंने बताया कि एटीएस के अनुरोध पर एनआईए व एटीएस के एडीजे-तृतीय ने गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज का छह दिवसीय पुलिस कस्टडी रिमाण्ड 09 अक्टूबर की प्रातः 10.00 बजे से स्वीकृत की है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 जून को गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार उनके खिलाफ धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 के तहत एटीएस के लखनऊ थाने में मामला दर्ज किया गया था । इस मामले की विवेचना के दौरान उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों से अब तक 16 गिरफ्तारियां की गयी ,जिनमें मौलाना उमर गौतम, मौलाना कलीम सिद्दीकी सहित महाराष्ट्र नेटवर्क के रामेश्वर कावड़े उर्फ आदम उर्फ़ एडम पुत्र रामेश्वर कावड़े, भूप्रिय बन्दो उर्फ अर्सलान मुस्तफा पुत्र देवी दास मानकर, कौशर आलम पुत्र शौकत अली खान, हाफिज इदरीस, मो. सलीम, धीरज जगताप आदि प्रमुख है l
गिरफ्तार सरफराज अली जाफरी वर्ष 2016 से सह अभियुक्त कलीम सिद्दीकी के ग्लोबल पीस सेण्टर का कार्य देख रहा है । उल्लेखनीय है कि ग्लोबल पीस सेण्टर जोकि कलीम सिद्दीकी द्वारा संचालित संस्था है, जिसका प्रमुख कार्य धर्मान्तरण सम्बन्धी गतिविधियों का संचालन करना है । सरफराज जाफरी द्वारा ग्लोबल पीस सेंटर के अतिरिक्त ह्यूमैनिटी फॉर आल, न्यू दिल्ली नामक संस्था के नाम पर कथित तौर पर सामाजिक कार्यों की आड़ में अवैध धर्मांतरण की गतिविधियाँ संयोजित करने के संबंध में भी तथ्य पाए गए हैं जिसके क्रम में संकलित साक्ष्यो के आधार पर संदिग्ध पाए गए सरफ़राज़ अली जाफरी को पूछताछ के लिए 29 सितम्बर के आदेश के तहत बुलाया गया था। पूछताछ पर इसके खिलाफ पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। सरफराज अली ग्लोबल पीस सेण्टर के पास बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली में रहता है। आरोपी सरफराज अली जाफरी द्वारा ग्लोबल पीस सेण्टर के मेनेजर के तौर पर सह अभियुक्त कलीम सिद्दीकी के दाइयों के माध्यम से भेजे गए व्यक्तियों को गैर धर्म के बारे में दुर्व्यपदेषित करना तथा विभिन्न प्रलोभन देकर अवांछित (Undue Influence) प्रभाव का प्रयोग कर इस्लाम में धर्मान्तरित कराते हुए उनके धर्मान्तरण सम्बन्धी दस्तावेज तैयार करने तथा धर्मान्तरण के बाद की प्रक्रिया जिसमें तरबियत और धर्मान्तरित व्यक्ति की नई धार्मिक पहचान को नौकरी शादी व अन्य माध्यमों से सामाजिक तौर पर स्थापित करने के कार्य किया
जाता है l इस प्रयोजन हेतु अभियुक्त सरफ़राज़ उपरोक्त को कलीम सिद्दीकी द्वारा धनराशी भी उपलब्ध कराई जाती है ।
गौरतलब है कि देश-विदेश से आई हुई फंडिंग से अवैध धर्मान्तरण सम्बन्धी कार्यो के संचालन में अभियुक्त सरफराज जाफरी की प्रमुख भूमिका पाई गई है। गिरफ्तार सरफराज जाफरी के मोबाइल फ़ोन से ऐसे साक्ष्य प्राप्त हुए है
जिसमे अभियुक्त गण द्वारा धर्मान्तरण के कार्य का मासिक एजेंडा विस्तृत तौर पर निर्धारित करने व गतिविधियाँ संचालित किये जाने का विवरण मौजूद है जिसके अनुसार दावती कैंप, दावती गश्त, दावत यानी धर्मान्तरण के लिए नए स्थान
चिन्हित करना, धर्मान्तरण के लिए चिन्हित स्थानों के लिए दाई यानी धर्मान्तरण में लगे प्रचारक आवंटित करना, धर्मान्तरण संबंधी अभिलेखों का प्रचारण-प्रसारण,कन्वर्ट व्यक्तियों की तरबियत के क्रम में जमातों में भेजने की व्यवस्था, धर्मान्तरित व्यक्तियों के डोक्युमेंटेशन की व्यवस्था, नौकरी और शादी की व्यवस्था कराना अन्य धर्मो के लोगो का मस्जिद विजिट की व्यवस्था कराना के साथ-साथ कंवेर्जन, नोटरी शादी लिव-इन रिलेशनशिप आदि मामलों के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण पाया गया है । यह भी पता चला कि सरफराज जाफरी सह अभियुक्त कलीम सिद्दीकी के नेटवर्क के माध्यम से धर्मान्तरित व्यक्तियो को डोक्युमेंटेशन के लिए सह अभियुक्त उमर गौतम के इस्लामिक दावा सेण्टर भी भेजा जाता था।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image