Friday, Mar 29 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-आनंदीबेन गुणवत्ता दो अंतिम लखनऊ

श्रीमती पटेल ने सुझाव दिया कि ग्राम प्रधानों को भी सामाजिक सरोकारों के लिए प्रेरित करें। उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा ग्रामीण गरीबों को लाभ दिलाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि हमारे देश में बच्चों की मृत्युदर अत्यधिक न हो, इसके लिये ग्राम प्रधानों को प्रेरित करें कि उनकी ग्राम सभा में शत्-प्रतिशत प्रसव अस्पताल में ही हो तथा कुपोषण एवं क्षय रोग के निदान के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र को सुविधा सम्पन्न बनाने के साथ ही ग्रामीण गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ परिसर से बाहर निकलें और कम से कम वर्ष में एक बार अपने परिवार के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण करें वहां बच्चों से संवाद करें तथा उनको फल एवं मिठाई दें। ऐसा करने से उनमें भी आत्मविश्वास जागेगा। वे भी संस्कारवान बनेंगे तथा समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आगे बढ़ेंगे।
राज्यपाल ने छात्रावास में रह रही छात्राओं के लिये सुझाव दिया उनको भी कभी-कभी ‘‘खुद बनाओ खुद खाओ’’ श्रृंखला के तहत खाना बनाना चाहिए, ऐसा करने से वे अच्छा खाना बनाना सीख सकेंगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यदि प्रतिदिन पांच मिनट विश्वविद्यालय के कुलपति वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक और रजिस्ट्रार विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर विचार-विमर्श करें तथा सप्ताह में एक दिन विभागाध्यक्षों के साथ बैठकर विचार-विमर्श किया जाये तो विश्वविद्यालय की समस्त स्थानीय समस्याओं का निदान किया जा सकता है।
उन्होंने नैक प्रस्तुतीकरण के पश्चात् विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक की तथा निर्देश दिये कि विश्वविद्यालय में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ त्रुटिरहित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय क्रिया-कलापों के लिये न्यूनतम खाते किये जाने चाहिए तथा गोपनीय मुद्रण कार्यों का भी आडिट कराया जाये। उन्होंने सुझाव दिया कि विगत वर्षों में परीक्षा में उपभोग हुई परीक्षा पुस्तिकाओं का आकलन करने के बाद वर्तमान आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ही उनका मुद्रण कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार के अपव्यय को रोका जा सके। उन्होंने राजभवन द्वारा तैयार किये गये पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर राज्यपाल अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र कुमार तनेजा, ओएसडी शिक्षा पंकज एल0 जॉनी, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी शिव कुमार गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image