Tuesday, Apr 16 2024 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विपक्ष पर जमकर बरसे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

झांसी 08 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने शुक्रवार को भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान तो किया ही साथ ही विपक्ष पर भी जोरदार हमला किया।
भाजपा किसान मोर्चा कानपुर बुन्देलखंड क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति की आज आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के हित के लिए लगातार समर्पित हैं। मुख्यमंत्री से पराली जलाने पर दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने तथा गन्ने का सर्मथन मूल्य बढानें का अनुरोध किया गया था, जिसे उन्होने तुरंत सहर्ष स्वीकार कर लिया । सरकार द्वारा कोरोना काल में आर्थिक रूप से पिछडे लोगों को अनेक सुविधाएं प्रदान की गयी , मुफ्त राशन का वितरण किया लेकिन विपक्ष किसानों की आड़ में जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है । पिछले कुछ वर्षो में किसान मोर्चा ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करवायी है ।
भारत दुनिया का नेतृत्व करने की मजबूत क्षमता रखता है लेकिन विदेशी ताकतें भारत में अस्थिरता फैलाना चाहती हैं । चीन और अमेरिका की महत्वाकांक्षाओं के बीच भारत एक बड़ा रोड़ा है जिस कारण ये विदेशी ताकतें विपक्षी दलों के साथ मिलकर भारत में डर और भय का माहौल व्याप्त करना चाहती हैं। देश में जो किसान आंदोलन चलाया जा रहा है उसको जनता का समर्थन प्राप्त नहीं हुआ है, टिकैत कृषि कानूनों के नाम पर दुष्प्रचार करके देश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं । किसान मोर्चा की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो विपक्षी दलों द्वारा प्रायोजित किसान आंदोलन का भंडाफोड़ करे , 15 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच जिला किसान मोर्चा के तत्वावधान में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जायेगा ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुन्द शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में किसानों के धान और गेहूं का भुगतान निश्चित समय के भीतर किया गया है । किसानों की आय दुगनी करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है । कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है । किसान सम्मान निधि से फसलों की लागत मूल्य को कम किया गया है । किसानों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं । गन्ने का सर्मथन मूल्य बढाने से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस की सरकार द्वारा देश की भोलीभाली जनता को ठगने का कार्य किया जबकि समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में मकानों और जमीनों पर कब्जा करने और बालू - पत्थर खनन का काम किया गया । समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में गुंडाराज को बढ़ावा दिया गया ।
उन्होंने अपने भाषण में बसपा की भी जमकर बखिया उधेड़ी और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश के कोष को हाथियों और मूर्तियों में बहा दिया । वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुये किसान मोर्चा के सह प्रभारी संजय राय ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा भोलीभाली जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिये कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग लाई गई जिसमें किसानों को बहुत फायदा हुआ है । एफआरपी के तहत किसान अपनी फसल का मूल्य खुद तय कर सकते हैं। भाजपा सरकार में प्रगतिशील किसानों पर जोर दिया जा रहा है । इससे पूर्व अतिथियों ने भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।
विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री और राजस्थान प्रदेश प्रभारी रामनेश तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पहली सरकार में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी ।मोदी सरकार द्वारा यूरिया को नीम कोटिड करके देश में यूरिया की किल्लत को कम किया गया । मोदी सरकार द्वारा किसान हितों को देखकर कृषि उपज वाणिज्य कानून लाया गया जिसके चलते देश के किसान को अपनी फसलों की उपज को अन्य स्थानों पर भी बेचने का अधिकार प्राप्त हुआ । बंगाल में 10 हजार से अधिक हिंदुओं को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा ।
बैठक में मुख्य रूप से संजय राय, के के गंगवार, श्याम बिहारी गुप्ता, शिवशंकर, कप्तान सिंह, रामानंद कटियार, रामू निरंजन, विकास भदौरिया, आशीष चतुर्वेदी, छत्रपाल सिंह राजपूत, देवेन्द्र सिंह कंसाना, उमाशंकर राजपूत, इंजी. रीतेश मिश्रा , शैलेन्द्र सिंह परमार, प्रतिपाल सिंह घोष, दिलीप शिवहरे, कृष्णचन्द्र तिवारी, नरेश कुमार साहू, अखिलेश बाजपेयी, शिवम नायक, संजय राजपूत, सोनू पटसारिया, पल्लव गुर्जर, अजय राय आदि उपस्थित रहे । संचालन क्षेत्रीय महामंत्री रामू निरंजन ने किया ।
सोनिया
वार्ता
More News
मयंक द्विवेदी को बसपा ने बांदा का दिया टिकट

मयंक द्विवेदी को बसपा ने बांदा का दिया टिकट

15 Apr 2024 | 10:41 PM

बांदा 15 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दिवंगत विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र मयंक द्विवेदी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

see more..
अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

15 Apr 2024 | 10:35 PM

फिरोजाबाद 15 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव ने सोमवार को फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिये सपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया।

see more..
भाजपा में सभी का बराबर सम्मान: मोहन यादव

भाजपा में सभी का बराबर सम्मान: मोहन यादव

15 Apr 2024 | 10:29 PM

मैनपुरी 15 अप्रैल (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सभी‌ का बराबर सम्मान है और उनका मुख्यमंत्री बनना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

see more..
image