Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मनीष की पत्नी को केडीए से मिला नियुक्ति पत्र

कानपुर 10 अक्टूबर (वार्ता) गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मारे गये कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को रविवार को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के पद के लिये नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
गोविंदनगर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी के साथ केडीए के अधिकारियों ने मीनाक्षी के बर्रा स्थित घर जाकर नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज के सत्यापन की कार्रवाई को भी पूरा कराया गया। मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि कल मनीष की तेहरवीं है और परसों 11:30 बजे के लगभग वह केडीए पहुंच करके अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगी। उन्होंने नियुक्ति पत्र को रिसीव कर लिया।
भाजपा विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के एक विधायक और कांग्रेस ने यह अफवाह फैला दी गई थी कि नियुक्ति नहीं होगी। उन्हे लगता है कि उनको सहनशीलता रखनी चाहिए और लाश पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम किसी के सहयोगी बने ,यह सोच होनी चाहिए ,लेकिन किसी के मन को विचलित और परेशान नहीं करना चाहिए,यह पाप है।
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी केडीए के अपर सचिव राकेश शर्मा एवं अनु सचिव के सी एम सिंह तथा पार्षद दीपा त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे
गौरतलब है कि गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मनीष गुप्ता की मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद दी गयी है वहीं इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर एक एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image