Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संसाधनों का स्व-मूल्यांकन में मिलने वाली खामियों का गम्भीरता से निस्तारित करें:आनंदीबेन

लखनऊ,12 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय पहले सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के माध्यम से स्वयं अपने संसाधनों का स्व-मूल्यांकन करे तथा उसमें मिलने वाली खामियों का गम्भीरता से निस्तारित करने का प्रयास करें।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ग्रेड हासिल करने के लिये मंगलवार को यहां राजभवन में श्रीमती आनंदीबेन पटेल के समक्ष हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर ने अपना स्वमूल्यांकन प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों की योग्यता और छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय पहले सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के माध्यम से स्वयं अपने संसाधनों का स्व-मूल्यांकन करे तथा उसमें मिलने वाली खामियों का गम्भीरता से निस्तारित करने का प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय आधारभूत ढांचे के तहत विश्वविद्यालय की प्रोफाइल, शैक्षणिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय का विजन, स्ववित्तपोषित कार्यक्रम, पार्ट टाइम कोर्स, 5 वर्षो में शुरू किये गये कोर्स, सिलेबस रिवीजन, प्रोजेक्ट वर्क, अभिभावकों, छात्रों व शिक्षाविदों का फीडबैक सिस्टम, शैक्षणिक कार्य दिवस, पदों की स्थिति, छात्र शिक्षक अनुपात, शिक्षकों की योग्यता, फैकल्टी डवलेपमेंट कार्यक्रम, रेमेडियल एवं व्रिज कोर्स शोध कार्य रिसर्च पब्लिकेशन, पुस्तकालय एवं उसमे छात्रों की उपस्थिति, छात्रों का ड्रापआडट रेट, छात्रों के लिये वित्तीय सहयोग, सह शैक्षणिक गतिविधियां, परीक्षा परिणाम नेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन, प्रशासन एवं नेतृत्व क्षमता आदि विषयों पर गम्भीरता पूर्वक अपनी प्रोफाइल तैयार करें।
श्रीमती पटेल ने निर्देश दिया कि जिन विश्वविद्यालयों को अच्छा मार्कस मिला है,उनसे चर्चा करें, इससे लाभ अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, मेडिकल और एग्रीकल्चर विश्वविद्यालयों के साथ तालमेल करना चाहिए।
कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में वित्तीय लेनदेन के लिये चल रहे अनावश्यक एकाउन्ट तत्काल बंद कर दिये जाये, इसके साथ-साथ डिजिटल लॉकर में समस्त डिग्रियों को अपलोड भी करा दिया जाये।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय सामाजिक सरोकारों में भी अपना योगदान दें। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करायें तथा विश्वविद्यालय मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ समन्वय करके अपने आसपास के पांच गांवों की महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर और कैंसर का टेस्ट करवायें। मेनोपॉज के बारे में कालेज की छात्राओं को भी बताये, इससे वे अपने परिवार की 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का मार्गदर्शन कर सकेंगी। राज्यपाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं को ऊर्जा तथा जल के बचत के लिए भी प्रेरित किया जाए।
प्रस्तुतिकरण के दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डा0 पंकज जॉनी, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो शमशेर सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image