Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी:मौसम ने अचानक ली करवट,तेज गर्जना के साथ जमकर बरसे मेघ

झांसी 18 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में मौसम में अचानक आये जबरदस्त बदलाव से तेज हवाओं के और जबरदस्त गर्जन-तर्जन के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक ओर लोगों को ठंडक का एहसास कराया तो यह बारिश कुछ लोगों तथा किसानों के लिए दुरास्वपन साबित हुई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार देर शाम एकाएक शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम का मिजाज एकदम से बदल दिया। बारिश कभी धीमे तो कभी तेज लेकिन सोमवार को भी खबर लिखे जाने तक बादस्तूर जारी है । देर रात तेज बारिश के साथ बिजली की गर्जन-तर्जन और चल रही तेज हवाओं ने कच्चे और पुराने मकानों में रहने वाले लोगों के मन में जबरदस्त दहशत पैदा कर दी। कुछ किसानों के लिए यह बारिश जहां खुशियों की सौगात लायी तो कुछ के लिए दुरास्वप्न साबित हुई।
इस संबंध में किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ ने बताया कि किसान की उर्द और मूंगफली की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी थी। कुछ की मूंगफली उखड़ गई थी जो घर जा पहुंची है और खेत खाली पड़े थे। उन खेतों के लिए यह पानी अमृत के समान है तो कहीं पर उर्द की कटी हुई फसल बर्बाद हो गई है। यही नहीं धान की फसल पक कर तैयार थी वह भी जमीन पर बिछ गई है। उन्होंने बताया कि धान के फसल के सड़क पर बिछ जाने से उसका दाना पतला पड़ जाएगा। इसके अलावा तमाम खेतों में जिनमें उड़द की फसल थी उनमें पानी भर जाने से फसल सड़ भी सकती है। किसान महेश पल ने बताया कि उसके खेत में लगी उर्द की फसल में घुटनों पानी भर गया है और काफी नुकसान हुआ है। इसके इतर पेट्रोल पंप संचालकों का भी करोड़ों का नुकसान हुआ है क्योंकि अब किसान को उनके डीजल पेट्रोल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ईश्वर ने किसान के खेत में बिना किसी डीजल पेट्रोल के ही पलेवा लगवा दिया है। साथ ही इस बार सारी जमीन की बुवाई होने के भी आसार इस बारिश के साथ जाग गए है। कुल मिलाकर किसानों को नुकसान कम और इस बारिश से फायदे ज्यादा हुए हैं
जमकर हुई बरसात ने नगर निगम के महानगर में हुए विकास और साफ सफाई को लेकर उसके द्वारा बतायी जा रही व्यवस्थाओं की पाेल खोलकर रख दी। बारिश में एक बार फिर स्मार्ट सिटी की नालियों में जबरदस्त उफान आया और नाले नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया , इस स्थिति ने विकास की कलई खोल कर रख दी।
सोनिया
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
image