Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लिखे एफआईआर: मंडलायुक्त

झांसी 21 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ़ अजयशंकर पांडेय ने ललितपुर के किसानों और विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बेहद कड़ा रूख दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने के गुरूवार को निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों की गोपनीय जांच कराने के उपरान्त मण्डलायुक्त जिलाधिकारी ललितपुर को निर्देश दिये कि प्रत्येक खाद की दुकान पर एक राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की ड्युटी लगायी जाय जिनका यह दायित्व होगा कि निर्धारित दर पर खाद की आपूर्ति किसानों को सुनिश्चित करायें। रात के समय कोई खाद की दुकान न खोली जाय। यदि कोई दुकान निर्धारित समयावधि के उपरान्त खुली हुई पायी जाय तो सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त दुकानदार के विरूद्व आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।
जनपद की सीमा को सील करते हुए खाद बाहर भेजने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाय। समाचार पत्रों के माध्यम से यह सार्वजनिक विज्ञप्ति प्रकाशित करायी जाय कि किन-किन किसानों से किस किस दुकानदार द्वारा कब-कब कितना अधिक पैसा लिया गया है। उक्त सूचना एकत्रित कर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्व नियमानुसार कठोर कार्यवाही करायी जाय। मण्डल स्तर पर कार्यालय के टेलीफोन संख्या 0510-2452500 पर खाद की कालाबाजारी के सम्बन्ध में शिकायत की जा सकती है।
सोनिया
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image