Sunday, Jun 4 2023 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा में रेत का टीला ढहा,श्रमिक की मौत

महोबा 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में मंगलवार को बालू के अवैध खनन के दौरान रेत का एक टीला ढह जाने से उसमे दबकर एक किशोर श्रमिक की मौत हो गई।
पुलिस उप अधीक्षक उमेश चंद्र ने बताया कि हादसा यहां बरसाती सीलम नदी की मोरंग खदान में सुबह के वक्त हुआ जब कतिपय इलाकाई लोग चोरी छिपे बालू खनन करके उसे ट्रैक्टरों में भरकर ले जा रहे थे कि तभी रेत का बड़ा टीला भरभरा कर ढह गया और उसकी चपेट में श्रमिक प्रमोद पाल (17) आ गया। मौके से रेत हटाकर श्रमिक को बाहर निकालने की कोशिश की गई मगर उसे बचाया नही जा सका।
उन्होने बताया कि मृतक ग्राम घिसल्ली का निवासी था और मजदूरी करके अपने परिवार का पोषण करता था। खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में निजी भूमि के पट्टों की आड़ में इन दिनों भारी पैमाने पर जारी रेत के अवैध खनन में तीन दिनों के भीतर हुए हादसों में श्रमिक की मौत की यह दूसरी घटना है। इसके पहले यहां पनवाड़ी क्षेत्र के सिकंदरा मोजे में अशोक नगर के निवासी मजदूर घनश्याम कुशवाहा की मौत हो गई थी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
विपक्ष को एतराज नये संसद भवन से नहीं बल्कि नयी परंपरा से है : खुर्शीद

विपक्ष को एतराज नये संसद भवन से नहीं बल्कि नयी परंपरा से है : खुर्शीद

03 Jun 2023 | 10:52 PM

फर्रुखाबाद 03 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि विपक्ष को नये संसद भवन की इमारत से कोई समस्या नहीं है बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा डाली गयी नयी परंपरा से है ।

see more..
अपराधी या माफिया को ना मिले किसी भी काम का ठेका : योगी

अपराधी या माफिया को ना मिले किसी भी काम का ठेका : योगी

03 Jun 2023 | 10:23 PM

वाराणसी, 03 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि किसी भी हाल में कोई अपराधी या माफिया छवि का व्यक्ति किसी प्रकार का ठेका ना प्राप्त कर सके।

see more..
image