Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, चार को जेल

बहराइच, 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आबकारी विभाग ने मंगलवार को जिले के तीन तहसील क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया और 106 लीटर शराब के साथ चार लोगों को जेल भेज दिया।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत महसी, मोती पुर और कैसरगंज के आबकारी निरीक्षक ने पुलिस के साथ छापा मारा।
उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात, हरदी, मोतीपुर, मुर्तिहा, जरवल रोड थाना क्षेत्र में 106 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई जबकि शराब बनाने के लिए 200 किलो लहन बरामद हुआ। शराब और लहन को नष्ट करा दिया गया है। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सभी विरुद्ध थानों में सात मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

23 Apr 2024 | 6:39 PM

सहारनपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमे सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
image