Saturday, Sep 23 2023 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सहारनपुर : 13,119 वाहन स्वामियों पर 49 करोड़ रूपये का कर बकाया

सहारनपुर, 20 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 13,119 वाहन मालिकों पर विलंब शुल्क समेत 49 करोड़ रुपये का कर बकाया है।
परिवहन विभाग के एआरटीओ (प्रशासन) महेंद्र बाबू गुप्ता ने आज बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत वाहन मालिक शुल्क जमा करने पर काफी लाभ उठा सकते हैं। एक हजार रूपए शुल्क के आवेदन पर आदेश के 21वें दिन 50 प्रतिशत प्रथम किश्त और आदेश के 28वें दिन दूसरी किश्त और आदेश के 35वें दिन तीसरी किश्त जमा करनी होगी। एकमुश्त पेनेल्टी समाधान योजना में व्यवसायी वाहन मालिकों को पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। संभागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारतीय ने बताया कि कर और शुल्क जमा ना करने वाले 1500 वाहनों को काली सूची में डाल दिया गया है।
प्रत्येक वाहन मालिक पर 50 हजार से ज्यादा सड़क कर बकाया है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई तक आवेदन करने वाले जो वाहन स्वामी सितंबर तक पेनल्टी से राहत का फायदा उठा सकते हैं। राज्य सरकार ने वाहन स्वामियों को एकमुश्त समाधान योजना के तहत कर जमा करने का सुनहरा मौका दिया है। भारतीय ने बताया कि जो वाहन कर के दायरे में आते हैं। उनमें ट्रेक्टर, जेसीबी मशीन, प्राइवेट बसें, ई-रिक्शा, टैक्सी, आटो और माल वाहक वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टैक्स जमा ना करने पर परिवहन विभाग वाहनों को जब्त करेगा।
सं निर्मल
वार्ता
image