राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jul 21 2022 9:18PM बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में दिखी तकनीकी खामी,दूर करने की कवायद जारीउरई 16 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनो से हो रही बारिश के बीच नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जालौन जिले के छिरिया सलेमपुर गांव के पास तकनीकी खामी उभर कर सामने आ गयी जिसकी मरम्मत का काम तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया था जिसके बाद से ही जनता के लिए यह एक्सप्रेस वे को खोल दिया गया था। विश्वस्त सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि एक्सप्रेस वे पर कुछ तकनीकी खामी देखने को मिली है जिसे दूर किया जा रहा है। गौरतलब है कि चित्रकूट से इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का निर्माण 28 माह के रिकार्ड समय में पूरा किया गया है।सं प्रदीपवार्ता