Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, निलंबित

सोनभद्र 01 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र में किसान सम्मान निधि के सत्यापन के नाम पर पैसा वसूलने का वीडीओ वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी दुद्धी ने एक लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसीलदार को जांच करने का आदेश दिया है।
असनहर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल गांव मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने पहुचे थे जहां पी एम किसान निधि का सत्यापन करना था। लेखपाल गांव मे घूम घूम कर वसूली कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने लेखपाल का वसूली करते वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो मे लेखपाल गांव में लोगो से यह कहते सुनाई दे रहे है “ मै रिटायर होने वाला हुं और रिटायरमेंट के पहले लेखपाल गांव को सोना के तराजू पर तौल के जाता है। साथ ही लोगो से लिए पैसे को भी स्वीकार किया। ”
ग्रामीण गणेश ,सुखदेव ,बद्री ने बताया कि लेखपाल ने सीमा पार कर दी पहले भी इस तरह से गांव मे अवैध वसूली कर चुके है।
उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि लेखपाल अशोक गुप्ता का घूस लेते हुए वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो की जांच तहसीलदार से करायी जा रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
image