Sunday, Jun 4 2023 | Time 14:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश गंडक उफान दो अंतिम कुशीनगर

एसडीएम ने बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी करने का निर्देश देते हुए कर्मचारियों को सजग किया। गंडक में पानी बढ़ने से छितौनी तटबंध के बीरभार ठोकर पर नदी की धारा टकरा रही है। इससे कटान का खतरा बढ़ गया है। गंडक नदी में पानी बढ़ने से देर शाम निचले हिस्से के हरिहरपुर, शिवपुर, मरचहवा और बसंतपुर गांव में पानी घुस गया। सड़कों पर भी पानी बहने लगा।
कल शाम पांच बजे पानी का डिस्चार्ज 2,76,800 क्यूसेक होने पर हरिहरपुर में उमेश, पारस, शिवनरायन, राजेंद्र, कुशना सहित 12 से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया। शिवपुर गांव में भी सड़क पर पानी बहने लगा है। शिवपुर के निचले हिस्से में बसे सीताराम, जोखू, सुरेंद्र मुसहर और शैलेष के घरों में भी शाम छह बजे तक पानी पहुंच चुका था। ग्रामीण अनिल, बिकाऊ, बेचन कुशवाहा आदि ने बताया कि सामानों को सुरक्षित किया जा रहा है
बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन चौधरी ने बताया कि तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं। महदेवा गांव के पास स्थिति नियंत्रण में है।
वाल्मीकि नगर बैराज से गंडक में पानी छोड़े जाने का असर सेवरही क्षेत्र में 24 घंटे के बाद नजर आता है। सोमवार को पानी बढ़ने की सूचना पर ग्रामीण सतर्क हो गए। बाढ़ खंड के अभियंताओं ने बंधों की चौकसी बढ़ा दी। एपी बांध और नरवाजोत बांध की सुरक्षा को लेकर अभियंता सतर्क रहे। बांध के किनारे बसे गांव में रहने वाले संजय सिंह, पन्नालाल यादव, पुजारी सिंह, दूधनाथ का कहना है कि गंडक में पानी बढ़ने से गांवों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इस खतरे की आशंका में बाढ़ खंड के जेई चंद्रप्रकाश, रमेशधर दुबे और जेई सुनील कुमार यादव नियमित ढंग से भ्रमण कर रहे हैं।
इस संबंध में बाढ़ खंड तृतीय के एसडीओ श्रवण कुमार प्रियदर्शी का कहना है कि सभी जगहों पर नजर रखी जा रही है। बाढ़ से बचाव की तैयारी पूरी की गई है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
विपक्ष को एतराज नये संसद भवन से नहीं बल्कि नयी परंपरा से है : खुर्शीद

विपक्ष को एतराज नये संसद भवन से नहीं बल्कि नयी परंपरा से है : खुर्शीद

03 Jun 2023 | 10:52 PM

फर्रुखाबाद 03 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि विपक्ष को नये संसद भवन की इमारत से कोई समस्या नहीं है बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा डाली गयी नयी परंपरा से है ।

see more..
image