Thursday, Dec 7 2023 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ललितपुर में लापता युवक का शव मिला फांसी के फंदे पर लटका

ललितपुर 06 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ललितपुर के काेतवाली महरौनी क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ पर तौलिया के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली महरौनी अंतर्गत मड़ावरा मार्ग पर ग्राम सैदपुर के निकट चिरौल के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ मिला, जब राहगीरों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राहगीरों की मदद से पेड़ से उतारकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये, तो उसकी शिनाख्त ग्राम छायन निवासी शिवलाल कुशवाहा (30) उर्फ छोटू पुत्र बल्लू कुशवाहा के रूप में हुई।
उसके परिजनों ने बताया कि मृतक शिवलाल गांव में चाट का ठेला लगाने का कार्य करता था और वह बीते गुरूवार को घर से निकला था व इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला व आज उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला।
महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
सं सोनिया
वार्ता
image